बड़वानी/ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ पुलिस के व्दारा की गई मारपीट एवं ज्यादती के विरोध में एवं वकीलों के समर्थन में आज अभिभाषक संघ बड़वानी के सभी सदस्य न्यायालयीन कार्य से विरत रहे। संघ ने आज का दिन प्रतिवाद दिवस के रुप में मनाया। अभिभाषक संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी को ज्ञापन भी सौंपा।अभिभाषक संघ बड़वानी के अध्यक्ष पी.के.मुकाती ने बताया कि इसके पूर्व संघ की आवश्यक बैंठक का आयोजन किया, जिसमें पारित निर्णय के अनुसार विरोध प्रकट कर आज का दिन प्रतिवाद दिवस के रुप में मनाया गया।
