बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक कर, जिले में चल रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चल रहे असंचारी रोगों के सर्वे की जानकारी को निर्धारित प्रक्रिया से आनलाईन भी करवाये। जिससे प्रदेश स्तर से होने वाली समीक्षा के दौरान जिले की सही-सही स्थिति प्रकट हो सके। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस अभियान के दौरान कैंसर, हाईपरटेंशन, शुगर के मिल रहे लोगो का जहां समुचित उपचार किया जाये वही इनकी जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज कराई जाये।

जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखा

कलेक्टर अमित तोमर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश भी दिये।

                जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर ने सर्वप्रथम पंजीयन कक्ष एवं दवाई वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने केन्द्र में कार्यरत कर्मियों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। दवाई वितरण केन्द्र में कलेक्टर ने कार्यालय कर्मियों से जाना कि वे कितने प्रकार की दवाईयों का वितरण, रोगियों को कर रहे है। वितरित होने वाली दवाईयों की एक्सपायरी डेट का निर्धारण किस प्रकार करते है। वितरित की जाने वाली दवाईयां, रोगी किस प्रकार लेगा व कब-कब लेगा, इसकी जानकारी किस प्रकार दे रहे है। इस दौरान कलेक्टर ने केन्द्र में पदस्थ कर्मियों को सख्त हिदायत दिया कि किसी भी स्थित में एक्सपायरी डेट की दवा वितरित न होने पाये यह वे अपने स्तर से भी सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात् कलेक्टर ने ब्लड बैंक भी पहुंचकर जाना कि वहां रक्त की उपलब्धता की क्या स्थिति है। इस उपलब्धता को बनाये रखने के लिए क्या-क्या जतन किये जा रहे है। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री घनश्याम धनगर को भी निर्देशित किया कि वे पूर्व के समान, कलेक्टरेट कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाये। जिससे स्वेच्छा से रक्तदान करने के इच्छुक शासकीय कर्मी अपना रक्तदान कर सके। इस दौरान कलेक्टर ने रोगियों को वितरित हो रहे भोजन की क्वालिटी को भी देखा एवं मौके पर उपस्थित रोगियों के परिजनों से भी खाने की क्वालिटी को सेंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान रोगियों एवं उनके परिजनो ने मिलने वाले खाने की गुणवत्ता के प्रति संतोष व्यक्त किया। इसी प्रकार कलेक्टर श्री तोमर ने जिला चिकित्सालय में स्थापित डायलेसिस संेटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर डायलेसिस करवा रहे रोगियों से भी चर्चाकर जानकारी प्राप्त की। साथ ही मौके पर उपस्थित सीएमएचओं एवं अस्पताल अधीक्षक को आदेशित किया कि डायलेसिस करवाने वालों की संख्या के मद्देनजर शीघ्र ही नवीन प्राप्त डायलेसिस मशीन को भी लगवाने की कार्यवाही पूर्ण करे। जिससे रोगियों को ओर सुविधा प्राप्त हो सके। इस दौरान उन्होने नवीन डायलेसिस मशीन लगाने वाले कक्ष का भी निरीक्षण कर उसके ओर समुचित सुधार करवाने के निर्देश दिये।

नवीन बस स्टेण्ड का निरीक्षण

व्यापार कर रहे ठेलेवालों को दी स्वच्छता बनाये रखने की हिदायत

कलेक्टर श्री तोमर ने नवीन बस स्टेण्ड परिसर बड़वानी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बस स्टेण्ड परिसर को ओर व्यवस्थित कराने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होने परिसर में ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों को भी हिदायत दी कि वे परिसर को स्वच्छ बनाये रखने, में अपना पूर्ण योगदान दे, अन्यथा उन्हे परिसर से हटा दिया जायेगा। बस स्टेण्ड निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने टिकिट बुकिंग सेंटर, बस स्टेण्ड परिसर में यात्रियों को बैठने हेतु की गई व्यवस्था, पशुओं के प्रवेश हेतु किये जाने वाले प्रयासों, स्वच्छता हेतु किये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने परिसर में ठेला लगाकर फलों का विक्रय करने वालों से भी बातचीत कर निर्देशित किया कि वे मानक स्तर का ही फल विक्रय करे, साथ ही फलों के अवशेष को एकत्रित करने हेतु ठेले के पास की कचरे का डिब्बा भी रखे। जिससे बस स्टेण्ड की स्वच्छता बनी रहे। इस दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओं को निर्देशित किया कि वे खुली प्याउ की जगह वाटर एटीएम या आरओ का पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे। जिससे राहगीरों, मुसाफिरों को नाममात्र के शुल्क पर शुद्ध एवं शीतल पेयजल 24 घंटे उपलब्ध हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने बस स्टेण्ड परिसर में खड़ी होने वाली बसों की व्यवस्था को भी देखा एवं नगर पालिका सीएमओं को निर्देशित किया कि इधर-उधर खड़ी होने वाले वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही खड़ी करवाना सुनिश्चित कराये। जिससे राहगीरों को निर्धारित बस में चढ़ने-उतरने में कोई असुविधा न होने पाये।

रैन बसेरा केन्द्र का निरीक्षण कर  दिये आवश्यक निर्देश

कलेक्टर  अमित तोमर ने बस स्टेण्ड परिसर में संचालित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित नगर पालिका सीएमओं से जानकारी प्राप्त कर केन्द्र को ओर बेहतर बनाने के सुझाव भी दिये। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओं ने बताया कि इस केन्द्र पर महिला एवं पुरूषों के रूकने की अलग-अलग व्यवस्था है। इस केन्द्र में रूकने वाले रहगीरों से कोई शुल्क नही लिया जाता। उन्हे निःशुल्क रहने, टीवी देखने, नहाने-धोने-शौचालय की समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। महिला विंग में 8 पलंग तो पुरूष विंग में 20 पलंग की व्यवस्था कराई गई है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओं को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण बस स्टेण्ड परिसर में जगह-जगह एवं नगर के प्रमुख चैराहे, जिला चिकित्सालय के सामने संचालित धनवंतरी धर्मशाला में इस रैन बसेरा की समुचित जानकारी युक्त फ्लेक्स लगाये जाये। जिससे बड़वानी आने वाले राहगीर उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।  इसके साथ ही कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित केयर टेकर को भी निर्देशित किया कि वे रैन बसेा परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को भी नियमित मानीटरिंग करते रहेंगे। जिससे रूकने वाले राहगीरों की सुरक्षा-व्यवस्था में कोई कोताही न होने पाये। इस दौरान कलेक्टर ने रैन बसेरा पहुंच मार्ग पर अनाधिकृत रूप से खड़े बड़े वाहनों को भी वहां से हटवाने के निर्देश नगर पालिका सीएमओं को दिये।

दीनदयाल रसोई केन्द्र की व्यवस्था को ओर पुख्ता बनाया जाऐ

कलेक्टर श्री तोमर ने संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्र  का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित नगर पालिका सीएमओं  कुशलसिंह डोडवे एवं रसोई के सेवादार अजीत जैन से समुचित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे रसोई केन्द्र की कटी हुई लाईट को अविलंब जुड़वाते हुए केन्द्र के फर्श की मरम्मत एवं पर्याप्त संख्या में एलईडी लगवाकर हाल सहित सम्पूर्ण रसोई केन्द्र में उचित प्रकाश की व्यवस्था करायेंगे। इसी प्रकार कलेक्टर ने रसोई केन्द्र में आने वाले राहगीरों, लाभान्वितों की संख्या के मद्देनजर, निर्देशित किया कि भवन में संचालित रेडक्रास की धनवंतरी धर्मशाला के नीचे का बड़ा हाल रसोइ केन्द्र संचालन हेतु दिया जा रहा हैं अब नगर पालिका अविलंब इस हाल में भी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा खाने की टेबलों की व्यवस्था कराते हुए इस रसोई केन्द्र को ओर बेहतर बनाये। जिससे यहंा मात्र 5 रुपये में खाना खाने हेतु आने वाले लाभान्वितों को ओर बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *