बड़वानी/कलेक्टर अमित तोमर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा किषनसिंह मुजाल्दे जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में वृत-अंजड़़ मंे 20 अक्टूबर को दबिश के दौरान सूचना के आधार पर ग्राम-करामतपुरा के स्थानों से कुल 120 लीटर हाथभट्टी जप्त की एवं मौके पर लगभग 2000 लीटर महुआ लहान जप्त किया एवं कुल 09 प्रकरण दर्ज किये गये, 01 प्रकरण में आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(2) के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
