बड़वानी /आबकारी विभाग ने जिले के अंजड़़ वृत के ग्राम बगा़डी, खुरमपुरा, तलाईपुरा, रहड़कोट, शाहपुरा, करामतपुरा एवं उमरदा में दबिश देकर 1 लाख 88 हजार 850 रूपये मूल्य की देशी – विदेशी शराब एवं महुआ लहान जप्त कर 11 प्रकरण बनाकर 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ा है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री मुजाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही के दौरान 170 लीटर हाथ भ्टटी महुआ शराब, 7 बोटल बीयर, 17 पाव प्लेन देशी मदिरा तथा 3 हजार 7 सौ किलोग्राम महुआ लहान जप्त की गई है।
श्री मुजाल्दे ने बताया कि इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जीएस धुंध, सुश्री ममता भवेल, उपनिरीक्षक श्री बीएस जमरा, श्री कपील कुमार मागोदिया का सराहनीय सहयोग रहा । उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर प्रारंभ यह कार्यवाही सत्त प्रारंभ रहेगा ।
