बड़वानी /सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आशाग्राम ट्रस्ट में चल रहे प्रशिक्षण में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ सामाजिक एकता के लिए दौड़ लगाई। जिले के तीन ब्लाॅक राजपुर, ठीकरी एवं पानसेमल की आशाओं के द्वारा रन फाॅर यूनिटी में भाग लिया गया।
ग्राम की आशा अष्टांग मार्ग पर चलते हुए निरन्तर प्रयास के साथ सामाजिक एकजूटता का ताना-बाना बुनकर ही हर घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचाने का कार्य कर रही हैं। आशाओं ने बताया कि हमारे कार्यक्षेत्र में बिना भेदभाव के साथ वंचित वर्ग तक सेवाऐं पहुचाना हमारे उद्देश्य में समाहित है।
ग्राम सीदड़ी की आशा श्रीमती सुनिता रावत ने कहा- “सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलकर ही हम अपने कार्यों को प्रतिदिन विपरित परिस्थितियों में भी हिम्मत न हारकर समन्वय के साथ मूर्त रूप देते हैं। आशाओं की इस दौड़ में उत्साह देखने वाला था। कई कार्यकर्ताओं ने अपने नौनिहालों को गोद में लेकर दौड़ लगाई जो कि उनकी कार्यशैली व तत्परता का प्रत्यक्ष उदाहरण बना।
रन फाॅर यूनिटी दौड़ का समन्वय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती नीता दुबे ने किया। इस दौरान जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर अशोक कनाड़े भी उपस्थित थे।
