इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद लोंगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना भी सामने आ रही थी, इन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। होटल से लगी दूसरी इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है। आग की लपटें होटल में नीचे से ऊपर तक फैल गईं।
आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। बताया जा रहा है कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। इसकी वजह से यह बहुत तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में पूरी इमारत में यह फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगातार लगी रही। नगर निगम के पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंचते रहे और फायर ब्रिगेड की मदद करते रहे। घटना के बाद वहां आस-पास भीड़ जमा हो गई थी।
