बड़वानी / आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संभागीय उपायुक्त  गणेश भाबर ने उनकी बैठक से अनुपस्थित रहने वाले 18 प्राचार्यो का वेतन काटने के निर्देश दिये है।     संभागीय उपायुक्त श्री भाबर ने शुक्रवार को बड़वानी ट्रायवल विभाग में आयोजित बैठक से अनुपस्थित रहने वाले हाई स्कूल भूराकुआ, काजलमाता, डोगरगाॅव, देवला, अभाली, ब्राहम्णगाॅव, कामोद, करणपुरा, जलगोन, रायचुल, मनकुई, पिपरानी, जेतपुरा एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदरानिया, मालवनमलफा, वांगरा के प्राचार्य का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है।

प्राचार्यो से पूछा परीक्षा परिणाम कम रहने का कारण

       संभागीय उपायुक्त श्री भाबर ने बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा का परिणाम 0 से 30 प्रतिशत रहने वाली 13 संस्थाओं के प्राचार्यो से भी कम परिणाम रहने का कारण जाना, साथ ही उन्हें निर्देशित किया कि वे इस वर्ष बेहतर परिणाम लाये अन्यथा उनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उपायुक्त ने समस्त प्राचार्यो को निर्देशित किया कि वे स्वयं कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियो से परीक्षा परिणाम संबंधित चर्चाकर उन्हें प्रोत्साहित करें एवं जो विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर है उसे निदानात्मक कक्षाओं के माध्यम से विशेष सुविधा उपलब्ध कराये जिससे वे भी बेहतर परिणाम ला सके

कोर गु्रप के सदस्यो को दिया भ्रमण करने के निर्देश

            बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भाबर ने जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कोर गु्रप के सदस्यो को निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में संचालित समस्त शालाओं का भ्रमण अनिवार्य रूप से करेंगे, साथ ही ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करवाये जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आयेे, वही विद्यार्थियो की उपस्थिति भी नियमित हो सके। इसी प्रकार उपायुक्त ने प्राचार्यो को भी निर्देशित किया कि वे अनावश्यक रूप से विद्यार्थियो को स्वाध्यायी घोषित करे। साथ ही उन्होने संस्था में अधिक से अधिक प्रेक्टिकल करवाने, विद्यार्थियो से विषयवार वस्तुनिष्ठ प्रश्नो को हल करवाने के भी निर्देश दिये

नियमित नही आने वाले शिक्षको के काटे जाये वेतन

            बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भाबर ने समस्त प्राचार्यो को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि उनकी संस्था के सभी शिक्षक नियमित रूप से संस्था में आये, अगर कोई शिक्षक बिना आधार के अनुपस्थित रहता है तो उसको तत्काल अवैतनिक किया जाये

छात्रावासी विद्यार्थी संस्था में उपस्थित रहे यह जिम्मेदारी दी अधीक्षको को

      बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भाबर ने निर्देशित किया कि छात्रावासी विद्यार्थी नियमित रूप से शालाओं में उपस्थित रहे इसकी जिम्मेदारी अधीक्षको को दी जाये। अधीक्षको का यह दायित्व रहेगा कि वे शालाओं में जाकर देखे कि समस्त छात्रावासी छात्र शाला में नियमित रहे है। वहीं उन्होने प्राचार्यो एवं बीईओ को भी निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से छात्रावासो, आश्रमो का निरीक्षण करें साथ ही सुनिश्चित करें कि उत्कृष्ट छात्रावासो, पोस्ट मेट्रिक छात्रावासो में विद्यार्थियो को नियमित रूप से कोचिंग की सुविधा मिल रही है।

अनिवार्य रूप से करवाई जाये विद्यार्थियो की प्रोफाईल पंजीयन

       बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भाबर ने सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया कि एमपीटास (MPTAAS) पर विद्यार्थियो की प्रोफाईल पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाई जाये साथ ही कर्मचारियो की डिपार्टमेंट यूजर आन बोर्डिंग प्रोफाईल पंजीयन भी करवाई जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *