बड़वानी /राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी के ट्रामा सेंटर में कटे होंठ एवं फटे तालू वाले बच्चों के ईलाज हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर का आयोज लाहोटी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के सहयोग से किया गया। लाहोटी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ. साफिक द्वारा 8 बच्चों की जांच की गई। जिसमें से 06 बच्चों का चयन आपरेशन हेतु किया गया एवं 1 बच्चे का वजन कम होने के कारण बच्चे को एनआरसी में भर्ती कर, अगले माह वजन बढ़ने पर आपरेशन की सलाह दी गई। चयनित 6 बच्चों का आपरेशन लाहोटी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डाॅ. कपिल लाहोटी द्वारा भोपाल में किया जायेगा।
शिविर में जिला अर्ली इंटरवेंशन मैनेजर राधेश्याम जमरे, डाॅ. प्रीति सोलंकी, डाॅ. मोनिका गुप्ता, डाॅ. गोपाल अग्रवाल, डाॅ. जावेद मंसूरी, डाॅ. मनोज नागर, जितेन्द्र भायल का विशेष सहयोग रहा।
