बड़वानी /इन्दौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने अपने बड़वानी दौरे के दौरान ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में बन रही गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संबंधित पदाधिकारियों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर गौशाला के कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अमित तोमर एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने बताया कि जिले के 5 स्थानों पर शासकीय गौशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। इन गौशालाओं का निर्माण आगामी एक पखवाड़े में पूर्ण करवा लिया जायेगा। इसके साथ ही गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चारागाह का भी विकास करवाकर नैपियर घास लगवाई जा रही है। साथ ही गौशाला एवं चारागाह में पर्याप्त पानी के लिए ट्यूबवेल का खनन करवाकर उचित अश्वशक्ति की मोटर लगवाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि इन गौशालाओं के संचालन हेतु बनने वाली समिति के पदाधिकारियों को इन्दौर भेजकर आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाया जाये। जिससे समिति के पदाधिकारी गौवंश से प्राप्त गोबर, मूत्र से उचित दवाई, गैस प्लान्ट डालकर इन गौशालाओं को आत्मनिर्भर बना सके। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि इन गौशालाओं को पर्याप्त संख्या में ऐसी गाय भी दिलवाई जाये जिनके दुग्ध उत्पादन से गौशालाये व्यवस्थित रूप से अपने आप को स्थापित कर सके।
