बड़वानी 31/आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत कलेक्टर अमित तोमर के नेतृत्व में अधिकारियो का दल आकस्मिक रूप से ग्राम बाबदड़ पहुंचकर वहाॅ संचालित विभिन्न शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारियो के दल ने संस्थाओं से ग्रामीणो को प्राप्त हो रही सेवाओं का भी आकलन कर आवश्यक निर्देश, जिम्मेदार पदाधिकारियो को दिये ।
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
ग्राम बाबदड़ पहुचे कलेक्टर अमित तोमर ने अधिकारियो के दल के साथ ग्राम में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने केन्द्र में पदस्थ डाॅ. श्वेता शर्मा से संस्थागत होने वाले प्रसव की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि क्षेत्र की शत-प्रतिशत डिलेवरी संस्थागत हो, यह सुनिश्चित किया जाये । इसके लिये मैदानी अमले को और सक्रिय किया जाये। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगी की संस्था में किसी भी दवाई की उपलब्धता की कोई कमी न होने पाये । इस दौरान कलेक्टर ने संस्था में संचालित दवाई वितरण कक्ष, स्टोर रूम, लेबर रूम का भी निरीक्षण कर जिम्मेदारो को इन्हें और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
सोसायटी पहुचकर देखा गेहूॅ-चावल की क्वालिटी को
ग्राम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम में संचालित उचित मूल्य की दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने केन्द्र में भण्डारित गेहूॅ-चावल की क्वालिटी का भी निरीक्षण कर उसकी क्वालिटी पर संतोष व्यक्त किया । इसी प्रकार कलेक्टर ने केन्द्र में संचालित हो रही पाॅस मशीन का भी निरीक्षण कर उसके माध्यम से हितग्राहियो को मिलने वाली राशन की जानकारी सोसायटी के संचालक से प्राप्त की ।
स्कूल का किया निरीक्षण, जाॅचा विद्यार्थियो के शैक्षणिक स्तर को
कलेक्टर ने ग्राम के निरीक्षण के दौरान ग्राम में संचालित प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल का निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियो से विभिन्न प्रश्न कर उनके शैक्षणिक स्तर की जाॅच की वही विद्यार्थियो को गणित, अंग्रेजी विषय में महारत हासिल करने के गुर भी बताये । इस दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्कूल में संचालित खेल- खेल में पढ़ाने की गतिविधियो का भी अवलोकन कर इस प्रयास की भूरी- भूरी प्रशंसा की ।
पशु चिकित्सा संस्था में लगाने का दिया बोर्ड
ग्राम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पशु चिकित्सा संस्था का भी निरीक्षण किया । इस दौरान मौके पर ही उपस्थित डाॅ. आशाराम तरोले से जानकारी लेने पर पाया की वे सेंधवा में पदस्थ है, सप्ताह में दो दिवस इस संस्था में अपनी सेवा देते है। इस पर कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया कि वे संस्था में बोर्ड लगवायेंगे जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा हो कि वे सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे । जिससे ग्रामीणो को अनावश्यक रूप से परेशान ना हो पड़े । इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित पटवारी को निर्देशित किया कि वे अविलम्ब पशु चिकित्सा संस्थान की भूमि का सीमांकन करेंगे । जिससे संस्था की बनने वाली बाउण्ड्रीवाल का निर्माण समय सीमा में पूर्ण हो जाये ।
