बड़वानी/बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ा बुजुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया वही संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर चल रहे हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम की भी समीक्षा की। संस्था के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम वासियों को मिल रही निशुल्क चिकित्सा सुविधा, दवाई वितरण व्यवस्था, केंद्र में साफ-सफाई की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों को संस्था परिसर में लगी झाड़ियों की साफ सफाई करवाकर शोभायमान पौधों का रोपण करवाने, रोगियों को मिल रही निशुल्क दवाइयों का रखरखाव और बेहतर तरीके से करने के भी निर्देश दिए।
