बड़वानी/केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में ‘पर्यटन-पर्व ‘ का आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यार्थियो को पर्यटक स्थलो की जानकारी दी गई साथ ही विद्यार्थियो को पर्यटक स्थल बावनगजा का भ्रमण भी करवाया गया । संस्था की प्राचार्य सुश्री किरन अवस्थी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थना सभा के दौरान छात्रा अश्विनी भास्कर ने ‘जीवन में पर्यटन की उपयोगिता ‘विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए । पर्यटन पर्व के अंतर्गत विद्यार्थियों  को  ऐतिहासिक स्थल बावनगजा का भ्रमण,  दल प्रभारी आभा जैन, जितेन्द्र सिंह, अंकुर मिश्रा ने कराया । साथ ही विद्यार्थियों को जैन धर्म के तीर्थंकरों, सिद्धांतों एवं जैन तीर्थ स्थलों की जानकारी भी दी । वही भारत के पर्यटन उद्योग पर आयोजित प्रश्न मंच में छात्रा पल्लवी सोलंकी एवं भूमिका राठौर की टीम ने प्रथम स्थान, निकेतन व चिन्मोय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  भारत देश में पर्यटन का भविष्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता में अभय गुप्ता प्रथम व सिद्धार्थ वास्कले द्वितीय रहे। इसी प्रकार ‘मेरे प्रिय पर्यटन स्थल‘ विषय पर चित्रकला स्पर्धा में प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *