बड़वानी/जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान विगत 1 सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर स्थित 10 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच हेतु भोपाल भेजे गए हैं। भोपाल से प्राप्त जांच रिपोर्ट पश्चात अन्य कार्यवाही बाद में की जाएगी।

       मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  एच एल अवास्या से प्राप्त जानकारी अनुसार इस अभियान के दौरान बड़वानी के मनीष ट्रेडर्स चंचल चैराहा से खुशबू पेड़ा का, नेहा मार्केटिंग बड़वानी से मिल्क बार का, आकाश किराना गंधावल से बेसन का, विष्णुदास किराना गंधवाल से रवा का, अब्बास किराना बड़वानी से बेसन का, हाकिमी किराना दवाना से साबुदाना का, विशाल किराना दवाना से बेसन का, हुसैन किराना बड़वानी से गरम मसाला का, भारत ग्वाला दूध डेयरी मण्डवाड़ा से दूध का, दुग्ध सहकारी संस्था पान्या से दूध का सैम्पल लेकर जांच हेतु भोपाल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *