बड़वानी/अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चैहान द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन का जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला अभियेाजन कार्यालय बडवानी मे आगमन हुआ। अभियोजन कार्यालय बडवानी मे जिला अभियोजन अधिकारी महेश पटेल एवं अति.जिला अभियोजन अधिकारी दुष्यंत सिंह रावत, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सरदार सिंह अजनारे, सुश्री र्कीति चैहान, सुश्री शीला अलावा, सुश्री मीना कुशवाह एवं अन्य कर्मचारीगण स्टाॅफ द्वारा गृह मंत्री का स्वागत किया गया। गृह मंत्री द्वारा जिला अभियोजन अधिकारी महेश पटेल से आपराधिक न्यायालीन प्रकरणो की संक्षिप्त जानकारी ली गई एवं उच्च सजायाबी होने पर सभी अभियोजन अधिकारीगण की प्रशंसा की गई । जिला अभियोजन अधिकारी महेश पटेल द्वारा अभियोजन संबंधी समस्याओ से गृह मंत्री को अवगत कराया गया गया । गृह मंत्री द्वारा अभियोजन कार्यालय की समस्या निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया । अभियोजन कार्यालय मे कर्मचारीगण राहुल सोलंकी, ब्रजेश चैहान, कु0 कला सेंगर, सरवन चैहान, सुनील खरत, आरक्षक गंजानंद रोमडे मौजूद थे।
