बड़वानी /प्याज उत्पादन हेतु जिले के जाने-माने पानसेमल के अग्रणी किसान श्री बंसीलाल माली को भी गत वर्ष घाटे पर बेचे गये 500 क्विंटल प्याज के लिये मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के कारण इस वर्ष 2.13 लाख से अधिक की राशि उनके खाते में डाली जा रही है।
मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना से मिलने वाली 213559 की राशि से खुश जिले के सबसे कुशल प्याज के उत्पादक कृषक श्री बंसीलाल माली बताते है कि गत वर्ष प्याज का भाव इतना गिर गया था कि उन्होने 500 क्विंटल प्याज औने-पौने दाम लगभग 3.50 पैसे प्रति किलो पर बेचा था । साथ ही लगभग 20 ट्राली प्याज ऐसे ही फेक दी थी । उत्पादन की राशि भी नही मिल पाने के कारण वे निराश थे । किन्तु सरकार ने मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना अनुसार उन्हें नये वर्ष में उनके खाते में प्याज के अंतर की 213559 रूपये देकर जो खुशी दी है, उसे वे अपने शब्दो में बया नही कर सकते ।
अपने 13 एकड़ जमीन पर प्रतिवर्ष 100 टन से अधिक प्याज का उत्पादन लेने वाले किसान श्री बंसीलाल माली बताते है कि यदि प्याज का भाव 5 रूपये प्रति किलो भी मिल जाता है तो भी प्याज लगाने वाले किसान लाभ नही तो हानि में भी नही रहते है। किन्तु हर बार प्याज आने पर उसका भाव इतना नीचे चला जाता है कि किसान को 5 रूपये का भाव भी नही मिल पाता । किन्तु अब प्याज लगाने वाले सभी किसान मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के कारण इतना तो आश्वस्त है कि अगर उनका प्याज न्यूनतम 5 रूपये से नीचे भी बिका तो सरकार अपनी इस योजना से उन्हें अंतर की इतनी राशि तो दे देगी कि वे अच्छा लाभ भले ही नही कमा पाये, किन्तु घाटे में भी नही रहेंगे।
