बड़वानी /कलेक्टर अमित तोमर ने जिले के समस्त शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों के प्राचार्यो एवं संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करायेंगे कि जिले में भी ‘‘भूमि सुरक्षा अभियान‘‘ के तहत समस्त शासकीय महाविद्यालयों को आवंटित भूमि का सीमांकन एवं राजस्व रिकार्ड के कालम तीन में इन्हे इन्द्राज कराने की कार्यवाही पूर्ण हो जाये।
सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने वीडियों कांफे्रंसिंग से समस्त एसडीएम एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित किया कि प्रदेश में चल रहे ‘‘भूमि सुरक्षा अभियान‘‘ के तहत जिले में भी कार्यवाही होना है। इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक शासकीय महाविद्यालय को आवंटित भूमि का सीमांकन कर जहां उसकी मार्किंग की जायेगी वही देखा जायेगा कि आवंटित भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण तो नही है। अगर कही पर अतिक्रमण पाया जायेगा तो उसे राजस्व विभाग की सहायता से हटवाया जायेगा।
इसी प्रकार यदि आंवटित भूमि महाविद्यालय के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही है तो यह भी कार्यवाही कर से कालम तीन में दर्ज कराया जायेगा। इस कार्यवाही हेतु संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य समुचित दस्तावेज अपने क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिससे यह अभियान सफलातपूर्वक सम्पन्न हो सके।
बैठक के दौरान जिला मुख्यालय के प्राचार्य को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से भी जिले के समस्त शासकीय महाविद्यायलों के प्राचार्यो को समुचित मार्गदर्शन देकर यह कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करायेंगे। जिससे भविष्य में इन महाविद्यालयों के होने वाले विस्तार हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध रहे।
