चला रही है और अपराध जगत में भी इंदौर के जीतू सोनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई उसी का हिस्सा है। जीतू सोनी को अब तक जिन अधिकारियों ने संरक्षण दिया है, सरकार उन्हें बख्शेगी नहीं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक 172 राजनीतिक प्रकरणों की वापसी की जा चुकी है। किसान आंदोलन व ऐसे ही दूसरे मामलों को वापस लेने के लिए समीक्षा की जा रही है।

गृह मंत्री बच्चन ने यह बात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता में अपने अधीन के गृह, जेल और तकनीकी शिक्षा विभागों के कामों को गिनाते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आने के बाद अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाए। चोरी, लूट, डकैती, अपहरण और महिला संबंधी अपराधों में कमी आई है। पुलिस ने रतलाम, मंदसौर, बड़वानी, सेंधवा, इंदौर, चित्रकूट की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जबकि पिछली भाजपा सरकार के समय मध्यप्रदेश अपराधियों का घर बन गया था।

प्रदेश में 10 नई जेल बनाने का प्रस्ताव

मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश के 10 जिलों में नई जेल बनाए जाने का प्रस्ताव है। साथ ही मप्र की 125 जेलों महिला टॉयलेट की व्यवस्था की जाना है। अभी 29 जेलों में महिला टॉयलेट हैं। इसी तरह स्किल डेवलपमेंट के लिए भी सरकार काम कर रही है। दो लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्कूलों, कॉलेजों व छात्रावासों में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 5698 नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी पूरा करूंगा: बच्चन

गृह मंत्री बच्चन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने पर हाईकमान द्वारा विचार किए जाने संबंधी सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वे उसे पूरा करेंगे। वहीं, नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी कानून में बदलाव का मप्र में पालन कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और जो भी फैसला होगा, उसके अनुरूप काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *