बड़वानी। शहर थाना परिसर में संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर बिछड़े दम्पतियों को एक करने में सफलता हासिल की है। केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भीलखेड़ा बसाहट निवासी एक महिला ने आवेदन दिया था। जिसमें उसने बताया कि उसका विवाह ग्राम अंजराड़ा निवासी से हुआ है। ससुराल में सांस, ससुर, देवरानी एवं जेठ द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते करीब डेढ़ माह से वह अपने माता-पिता के यहां ही रह रही है। महिला ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं। उसने कहा कि मेरे ससुराल वालों को समझाईश दी जाए। जिसके बाद दोनों पक्षों को केंद्र पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई। जिस पर दोनों पक्षों ने समझौता कर एक-साथ हसी-खुशी रहने का वादा किया तथा उनके द्वारा लिखित में राजीनामा भी दिया गया है। बिछड़े परिवार को पुनः मिलाने में केंद्र प्रभारी एसआई रेखा यादव, काउंसलर श्रीमति अनिता चोयल, आरक्षक आशा डुडवे एवं जमना बघेल का सहयोग रहा।
