बड़वानी/विकासखण्ड पाटी के ग्राम चेरवी में हाईस्कूल चेरवी में एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत हायपर टेंशन, शुगर, केंसर के लिए ग्रामीणों स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर किया गया। बीएमओ डॉ देवेंद्र वास्कले ने बताया कि ग्राम चेरवी के रविवार के हाट बाजार के शिविर में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। जिसमे 81 मरीजों की स्क्रिनिंग की गई। उनमें शुगर के 18, हायपर टेंशन के 15, सर्वाइकल केंसर के सस्पेक्टेड 3, माउथ केंसर के सस्पेक्टेड 2, गले में गठान महिला 1, कंधे पर गठान पुरुष 1, मरीजो की पहचान की गई । शिविर में नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मी माहौर द्वारा महिलाओं का उपचार कर चिकित्सीय सलाह दी गई। मरीजो का उपचार कर दवाइयों चिकित्सीय सलाह दी गई। ग्राम चेरवी के हाट में घूम घूम कर ग्रामीणों स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु बीआरसी पाटी प्रफुल्ल पुरोहित, राजेश रावत नरेंद्र बामनिया जनशिक्षक एवं स्थानीय शिक्षक जगन सिंह सोलंकी,राजेश गड़वाल,गेंदालाल चैहान,फत्तू सिंह डोरिया व कैलाश नरगावे अतिथि शिक्षकों ने प्रेरित किया।शिविर में कविता डावर, पूजा कन्नौजे,श्यामकली व्याम एएनएम सुपरवाइजर जितेंद्र डुडवे, विशाल भट्ट, सुरेश पवार फार्मासिस्ट, पार्वती सोलंकी, कुटा नरगावे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता फिरका बाई ने बहुत सहयोग प्रदान किया।
