बड़वानी। नवरात्रि पर्व के समापन पर कन्या भोज की परम्परा है। मंगलवार को विजयादशमी पर नगर से सटे छोटी कसरावद स्थित मेकलसुताधाम पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भोजन प्रसादी ग्रहण की। श्रीमहंत सदानंदजी महाराज ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक समुची मानव जाति के लिए हानिकारक है। इस आयोजन में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया। कागज से बने पानी के ग्लास, पत्तल, दोने का उपयोग किया गया।
