बड़वानी /बड़वानी जिला मुख्यालय पर विगत 1 सप्ताह से प्रारंभ हुए उज्जैन की सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने में  सभी अपना योगदान अपने-अपने तरीके से दे रहे हैं।

    रविवार को पीजी महाविद्यालय के विशाल सभागृह में आयोजित बौद्धिक सत्र के दौरान सेना भर्ती रैली के प्रशिक्षण में भाग ले रहे युवाओं को,  सिग्नल कोर के नान कमीशन ऑफिसर ( एनसीओ ) के पद पर कश्मीर वैली में तैनात  सुनील प्रकाश मेहरा ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने इसी प्रकार की सेना भर्ती रैली में भाग लेकर चयन होने की अपनी जोश भरी कहानी एवं प्रयासों से युवाओं को अवगत करा कर उन्हें प्रोत्साहित किया ।

      आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा आयोजित इस निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में फौजी श्री मेहरा ने, युवाओं को बताया कि सन 2002 में पहली बार बड़वानी जिले में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लेकर जिले की रैली में भर्ती होने वाले प्रथम युवा का तमंगा  पाया था।

      प्रशिक्षण सत्र के दौरान श्री मेहरा ने युवाओं को बताया कि किस प्रकार वे नियमित अभ्यास से शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हो सकते हैं साथ ही उन्होंने युवाओं को लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों की प्रकृति से भी अवगत कराते हुए उन्हें हल करने के गुर के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान श्री मेहरा ने युवाओं के प्रश्नों, जिज्ञासाओं का समाधान भी अपने सेना के अनुभव के आधार पर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *