बड़वानी /‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ योजना के तहत ग्राम बलवाड़ी में शिविर लगाकर आमजनो की समस्याओ, आवेदनो का निराकरण, क्षेत्रीय विधायक  ग्यारसीलाल रावत, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरयाम के नेतृत्व में उपस्थित समस्त विभागो के जिला अधिकारियो ने किया ।

क्षेत्रीय विधायक ने दिलाई यूनिटी की शपथ

       गुरूवार को मण्डी प्रांगण बलवाड़ी में लगे इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक  ग्यारसीलाल रावत ने सर्वप्रथम उपस्थितो को देश की प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस एवं देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर उपस्थितो को यूनिटी की शपथ भी दिलवाई । इस दौरान उन्होने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये आपकी सरकार आपके द्वार योजना के शिविर को क्षेत्र के लिये अत्यन्त कारगार बताया । उन्होने बताया कि इस योजना के कारण अब लोगो को अपने ग्राम-द्वार पर ही समस्याओं का निराकरण मिलने लगा है। जिससे उन्हें अपने काम, शासकीय योजनाओं के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ता ।

                शिविर में उपस्थित शासकीय कर्मियो से भी विधायक ने आव्हान किया कि बिना किसी भेदभाव के आम लोगो को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाया जाये । इसमें अगर कोई अवरोध बने तो उसकी जानकारी उन्हें दी जाये । इस दौरान उन्होने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी, विस्तार से उपस्थितो को दी ।

गाॅधीजी की 150वी जयंती पर 5 ग्रामो को कचरा गाड़ी देने की हुई घोषणा

       शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री रावत ने ग्रामीणो की मांग पर ग्राम वरला, बलवाड़ी, धवली, चाचरियापाटी, धनोरा पंचायत को घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करवाने हेतु स्वयं की निधि से एक-एक कचरा गाड़ी देने की घोषणा की । उन्होने बताया कि यह कचरा गाड़ी गांधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य पर उपलब्ध करवाई जायेगी ।

सम्पन्न लोगो के नाम बिना डरे हटाये

       शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री  रावत ने अधिकारियो, ग्राम पंचायत के पदाधिकारियो से अव्हान किया कि वे बिना किसी भी भय, भेंदभाव के बीपीएल सूची से ऐसे लोगो का नाम हटाये जाये जो सम्पन्न है। जिससे क्षेत्र के वास्तविक गरीबो का नाम बीपीएल सूची में दर्ज हो और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके ।

जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में अधिकारियो ने किया आवेदनो निराकरण

                      शिविर के दौरान जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरयाम के नेतृत्व में समस्त विभागो के जिला अधिकारियो ने प्राप्त आवेदनो का निराकरण शिविर के दौरान ही किया । इस दौरान अधिकारियो ने एक-एक आवेदन पर की गई कार्यवाही से जहाॅ आवेदको को अवगत कराया, वही ऐसी शिकायत या मांग जिनके निराकरण में समय लगना है, उसके बारे मंे भी आवेदक को बताया ।

यह थे उपस्थित

       शिविर में क्षेत्रीय विधायक  ग्यारसीलाल रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लतादेवी रावत, जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरयाम, एसडीएम सेंधवा सुश्री अंशु जावला, जनपद पंचायत सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती भागाबाई तरोले, ग्राम की सरपंच श्रीमती रूपाणी बियाणी, क्षेत्र के गणमान्य सुखलाल परमार,  रामचन्द्र पाटील, एसडीओपी  तरून्द्र बघेल सहित 114 पंचायतो के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *