बड़वानी/सामाजिक सरोकार हर व्यक्ति का दायित्व है। बशर्ते वह अपनी संवेदनशीलता का सकारात्मक परिचय देकर समाज के वंचित समूह को मुख्यधारा में लाने के लिए अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें। उक्त बातें आशा ग्राम ट्रस्ट के सचिव डॉ शिवनारायण यादव ने आशा ग्राम आए निराश्रित वृद्ध शिवा बाबा के संदर्भ में कहीं।
चैकसी वाला ज्वेलर्स कुक्षी के राजेंद्र चैकसी एवं प्रवीण चैकसी द्वारा कुक्षी शहर में कई दिनों से निराश्रित जीवन जी रहे वृद्ध शिवा बाबा की जब सुध ली तो वह और लोगों के लिए भी प्रेरणा बन गई। चैकसी बंधुओं ने मनो विक्षिप्त वृद्ध को स्वच्छ कपड़े पहनाकर तैयार कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में इलाज के लिए भर्ती करवाया। किंतु उपचार के बाद जैसे ही वृद्ध की संवेदनशीलता बड़ी वह मनोरोगी की तरह विचलित व्यवहार करने लगा जिस पर चिकित्सकों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय बड़वानी भेजने की सलाह दी गई। श्री चैकसी के द्वारा आशा ग्राम ट्रस्ट में बात कर वृद्ध को रात में ही आशा ग्राम पहुंचा दिया गया। जहां वृद्ध का स्वास्थ्य परीक्षण मनोरोग विशेषज्ञ डॉ बलराम नरगावे के द्वारा किया जाकर उसे सिजोफ्रेनिया से ग्रसित बताया गया।
ट्रस्ट में उपचार के दौरान कार्यकर्ता श्रीमती कुंदन तवर के द्वारा अपने हाथों से वृद्ध को भोजन करवाकर पारिवारिक भावनाओं का आभास कराया ।
