????????????????????????????????????

हिन्दी भवन दिल्ली के सभागार में ‘‘पर्पल पेन समूह‘‘ के चतुर्थ वार्षिक समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखिका डॉ ममता कालिया, अध्यक्ष आद बी.एल.गौड़ संपादक देश दुनिया, विशिष्ठ अतिथि शायर त्रय सीमाब सुल्तानपुरी, जनाब मलिक जादा जावेद, दीक्षित दनकौरी, संस्थापक वसुधा कनुप्रिया ने बड़वानी के वरिष्ठ एवं ख्यात साहित्यकार प्रमोद मिश्र ‘‘हितैषी‘‘ को वर्ष 2019 का साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित करते हुए शाल, श्रीफल, शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान आयोजित काव्य गोष्ठी में श्रेष्ठ काव्य पाठ हेतु भी उन्हें ‘‘शब्द शिल्पी सम्मान‘‘ से नवाजा गया।


इस अवसर पर ‘‘किसलय‘‘ काव्य संग्रह का विमोचन भी हुआ। संकलन में श्री हितैषी की दो रचनाएं सम्मिलित हैं। इस निमित्त कवि राजीव वर्मा, सुनील पुरोहित, विवेक श्रोत्रिय ने श्री मिश्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


उल्लेखनीय है कि दिल्ली से लौटने पर एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. बड़वानी में आयोजित प्रथम मिलन समारोह में विद्यालय के प्रारम्भ कर्ता एवं मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह की विशेषता यह थी कि प्रबोध मिश्र के साथ उनके दो पुत्र सुबिध मिश्र और अनिल मिश्र को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *