बड़वानी /बड़वानी जिले में 31वाॅ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जनजाग्रति रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया । शनिवार को पुलिस कन्ट्रोल से प्रांरभ हुई इस रैली में स्कूली विद्यार्थियो ने भाग लिया । इस रैली में चल रहे विद्यार्थियो ने शहर के मुख्य मार्गो, मोहल्लो से गुजरने के दौरान आमजनों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईस, नारो एवं पम्पलेटो के माध्यम से दिया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुये यातायात के नियमो का स्वयं पालन करने एवं दूसरो से भी करवाने का आव्हान किया । साथ ही विद्यार्थियो को बताया कि दो पहियाॅ वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, जिससे घटना- दुर्घटना के समय लगने वाली चोटो को सिर को बताया जा सके ।
इस दौरान थाना यातायात प्रभारी करणसिंह रावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अगामी 17 जनवरी तक मनाया जायेगा । इसके तहत प्रतिदिन बस, टेªक्टर, डम्पर, ट्रक आदि के पीछे रेडियम स्टीकर चस्पा किये जायेंगे । साथ ही स्कूलो में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा । जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं तथा लायंस क्लब के सहयोग से यलोकार्ड बनाकर वितरित किये जायेंगे । चालको का नेत्र परीक्षण कर दृष्टिदोष पाये जाने पर उन्हें उचित नम्बर के चस्मे बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा । वही आमजनों को जागरूक करने के लिये विभिन्न स्थानो पर नुक्कड नाटको के माध्यम से भी यातायात नियमो की जानकारी दी जायेगी ।
कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी बड़वानी आरएस जमरा, रक्षित निरीक्षक हिन्दूसिंह मुवेल, थाना प्रभारी बड़वानी राजेश यादव, यातायात सुबेदार सुश्री अलका वास्केल, सहायक उपनिरीक्षक सदाशिव कुमरावत सहित समस्त यातायात थाना बल, ग्राम रक्षा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
