दो दिन पूर्व इंदौर की राऊ तहसील के ग्राम रंगवासा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा सभी पटवारियों को 100 फीसदी रिश्वत लेने वाले बयान पर पटवारियों में रोष है। इसको लेकर सोमवार को मुख्यालय पर मप्र पटवारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पटवारियों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टोरेट पहुंचा और अपर कलेक्टर रेखा राठौर को ज्ञापन सौंपा।
संघ के अध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार ने बताया कि मंत्री जीतू पटवारी द्वारा सार्वजनिक मंच से प्रदेश के सभी पटवारियों को 100 प्रतिशत रिश्वत लेने का आरोपित बयान निंदनीय है। यह बयान पटवारियों के मान सम्मान व स्वाभिमान और अस्मिता पर घोर कुठराघात है। जिससे प्रदेश के सभी पटवारियों को मानसिक आघात पहुंचा है और उनकी छवि धुमिल हुई है। पटवारी शासन के महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उनके बिना राजस्व विभाग की कल्पना करना मुश्किल है। ऐसे में मंत्री द्वारा बयान देना दुखद है। ज्ञापन में पटवारियों ने चेतावनी दी कि तीन दिनों में मंत्री द्वारा सार्वजनिक रुप से माफी नहीं मांगी तो प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
