पाटी(श्रीकांत त्रिपाठी)शासकीय महाविद्यालय पाटी में राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी जी की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद सोनी ने” कौमी एकता सप्ताह” के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ छात्र-छात्राओं को दिलवाई तथा इंदिरा गाँधी जी के विषय में चर्चा करते हुए, उनके अदम्य साहस,निर्णय क्षमता और उनकी राष्ट्रीय भक्ति से प्रेरणा लेने के लिए विद्यार्थियों को कहा। वही डॉ परवेज मोहम्मद ने भी इंदिरा गांधी जी के राजनीतिक जीवन को विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ तरुण दांगौडे सहित सभी प्राध्यापक ओर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
