चक्रवाती तूफान अब बांग्‍लादेश की ओर बढ़ चुका है। इसके चलते अगले 24 घंटे अहम माने जा रहे हैं। भारत के कई राज्‍यों पर इसका असर पड़ेगा, जिसके चलते बारिश होने की संभावना है। आइये जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देश का मौसम कैसा रहेगा।

– चक्रवाती तूफान बुलबुल के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, असम में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

– दक्षिण भारत में भी चक्रवात का असर पड़ सकता है। इसके चलते केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।

– गुजरात और कच्छ के दक्षिणी हिस्सों में मौसम बदल सकता है। नालिया, भुज, जामनगर, ओखा, राजकोट, वेरावल, जूनागढ़, पोरबंदर, भावनगर, अमरेली, नवसारी, सूरत, आदि जैसे स्थान अगले 48 घंटों के दौरान प्रभावित होंगे।

– 13 नवंबर को कच्छ और सौराष्ट्र के ऊपर गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है। नलिया, भुज, कांडला, जामनगर, सुरेंद्रनगर और अहमदाबाद जैसी जगहों पर अच्छी बारिश होगी।

– केरल में अगले 6-8 घंटों के दौरान अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, कन्नूर, कासारगोड, कोल्लम, कोट्टायम, कोझीकोड, मलप्पुरम, पलप्पड, पठानमथिटा, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और वायनाड में कई स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

– मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गुजरात में भी कुछ स्‍थानों पर हल्‍की व मध्‍यम बारिश की संभावना जताई गई है।

– उत्‍तर भारत की बात करें तो लद्दाख इलाके में कुछ क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी संभव है।

– अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

– उत्‍तर-पश्चिम भारत में कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। लेकिन यह कोहरा अभी हल्‍का ही रहेगा।

बीते 24 घंटों में यह रही स्थिति

चक्रवाती तूफान बुलबुल के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और उत्तरी तटीय ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई एवं गरज के साथ बौछारें पड़ीं। दक्षिणी झारखंड, केरल, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ वर्षा दर्ज की गई। उत्तर पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा देखने को मिला। इसका कारण न्यूनतम तापमान में कमी होना है। इसके अलावा पूरे देश के अन्‍य हिस्‍सों में मौसम शुष्‍क व साफ बना रहा। उधर, महाराष्ट्र और जम्मू और कश्मीर में भी इस दौरान छिटपुट बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *