अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। पानसेमल के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुए आयोजन एबीवीपी के व्यक्तित्व विकास कार्यकर्ता निर्माण संगठन कार्य विस्तार को लेकर हुआ पहले दिन विभाग सह संयोजक प्रितमराज बड़ोले, जिला संगठन मंत्री कादूसिंह डुडवे, जिला संयोजक अजय पटेल, जिला सह संयोजक हेमंत पंवार ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की।
अभ्यास वर्ग में सैद्धान्तिक भूमिकाए कार्य पद्धति, परिसर कार्य, कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम आंदोलन, बैठक व निर्णय प्रक्रिया ज्ञापन बनाना भाषण देना, एबीवीपी एक अनोखा छात्र संगठन है, इस पर भाषण हुए। वहीं इस वर्ष की जिले के प्रमुख आयामों के प्रमुख की घोषणा की। जिसमें जिला जनजाति प्रमुख शिवम सोलंकी, जिला एसएमडी प्रमुख भूषण पाटिल, जिला ई एबीवीपी प्रमुख विकास कुशमकर, जिला तकनीकी प्रमुख शिवम बधाने, जिला एसएमएस प्रमुख तुकाराम मुजाल्दे को दायित्व सौंपा गया। इस वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री राकेश पटेल, विभाग छात्रा प्रमुख सलोनी शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रिय तरोले, जिला छात्रा प्रमुख अंकिता पंवार, भरतनाथ लाड़ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
