नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अप्रत्याशित जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के लेफ्टीनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बताते चलें कि इसी मैदान में इससे पहले दिसंबर 2013 और फरवरी 2015 में भी केजरीवाल ने सीएम पद की शपथ ली थी। केजरीवाल के साथ ही छह मंत्रियों ने भी शपथ ली।
केजरीवाल के अलावा उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन, श्रम और रोजगार मंत्री रहे गोपाल राय, परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत, खाद्य मंत्री और आखिर में पर्यावरण मंत्री रहे इमरान हुसैन, समाज कल्याण मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
