लायंस क्लब बड़वानी द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के तहत आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को नर्मदा कान्वेंट स्कूल बड़वानी में सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष डाॅ. कविता भदौरिया ने विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य भारत हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता का महत्व बताया। एवं प्लास्टिक मुक्त भारत हेतु कपे की थैली के उपयोग पर जोर दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य जितेन्द्र जैन ने पालिथीन के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। लायंस सदस्य केएस मुजाल्दा द्वारा बालश्रम उन्मूलन की जानकारी दी। इस अवसर पर लायन श्रीराम यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमती जया शर्मा, महेन्द्र भदौरिया उपस्थित थे।
