मां दुर्गा का आराधना का आराधना पर्व शहर में भक्तिभाव व उल्लास से मनाया जा रहा है. सार्वजनिक पांडालों के साथ ही शहर के कॉलोनी-मोहल्लों व गलियों में माता के जयकारे गूंजायमान होने लगे है। इसमें बालक-बालिकाएं व महिलाएं उत्साह से गरबा नृत्य का माता की आराधना कर रही है।. उधर नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा उपवास व अखंड उपवास किए जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि नवरात्र प्रारंभ से ही शहर के माता मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गए है। धोबडिय़ा हिल्स स्थित मां वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा के बीच पूजन-दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लग रही है। वहीं परिसर में युवाजन गरबा नृत्य प्रस्तुत कर रहे है। पालाबाजार स्थित मां कालिका माता मंदिर, तिरछी पुलिया स्थित भवानी माता, धोबडिय़ा हिल्स स्थित मुम्मई माता, सिर्वी मोहल्ला स्थित योग माया मंदिर सहित माता मंदिरों में शक्ति की भक्ति का उजियारा नजर आ रहा है।
मेरा भोला हैं भंडारी…
अस्पताल चैराहा पर रासरंग गरबा मंडल के कलाकारों द्वारा सोमवार रात्रि ओम नम शिवाय और मेरा भोला हैं भंडारी… करें नंदी की सवारी… ओ शंभू नाथ रे… गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी। इस दौरान एक बालक भगवान शंकर की वेशभूषा में उनके दूत पर सवार होकर आकर्षक का केंद्र रहा। वहीं गरबा कलाकार हाथों में त्रिशुल लेकर नृत्य कर रहे थे। इसी तरह राधा-कृष्ण के प्रसंग की मनोरम छटा ने भी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। रणजीत चैक में स्वर संगम गरबा मंडल में गणगौर माता संबंधित प्रस्तुति और हनुमानजी की प्रस्तुति ने मनमोहा। शहर के झंडा चैक में न्यू श्रीराम गरबा मंडल लगातार 25 वें वर्ष प्रस्तुति दे रहा है। यहां बालक-बालिकाओं द्वारा रंग-बिरंगी पोशाखों में डांडिया खनकाए जा रहे है।
