सर्व विदित है कि इन दिनों माता रानी के पावन पर्व चल रहे हैं,शहर की जनता और श्रद्धालु शाम को माता रानी के दरबार में पूजा-अर्चना तथा दर्शन के लिए मंदिरों में आते है! लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण विधुत वितरण कम्पनी की हठधर्मीता हाबी है जिसके कारण कई सुप्रसिद्ध मंदिरों और शहर के कई गली-मोहल्लो मै उस वक्त बिज़ली गुल हो जाती है ✍? जिसके कारण शहर की जनता को अनावश्यक तकलीफो का सामना करना पड़ता है!प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जब भी महत्वपूर्ण समय पर बिज़ली गुल हो जाती है तो लोग यही कहते हैं कि गलती हो गई …..

