प्रदेश के शिवपुरी में गत दिनों खुले में शौच कर रहे दो दलित बच्चों की लाठियों से पीटकर हत्या की गई थी। इसके विरोध में वाल्मिकी समाज द्वारा सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
समाज अध्यक्ष राकेश टाके व सचिव विजय कलोसिया ने बताया कि शिवपुरी जिले के ग्राम भावखेड़ी में दिल दहला देने वाली घटना खुले में शोच कर रहे दो दलित बच्चों को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला गया है, जो निंदनीय है। समाज मांग करता है कि उक्त हत्याकांड के दोनों आरोपियों रामेश्वर यादव व हकीम पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं व जघन्य हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जाए और फांसी की सजा दी जाए। साथ ही दिवंगत बच्चों के परिवार के एक सदस्य को नियमित किसी भी शासकीय विभाग में नियुक्ति दी जाए तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक करोड़ रूपए की राशि तत्काल स्वीकृत की जाए। ज्ञापन अवसर पर समाजजन मौजूद थे।
फोटो
