नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक तरफ सरकार बनाने की कवायद में लगी शिवसेना को शरद पवार द्वारा दिए गए बयानों के बाद झटका लगा है वहीं अब तक यह सस्पेंस खत्म नहीं हो पाया है कि राज्य सरकार किसकी बनेगी और बनेगी भी या नहीं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। यह खबर सामने आते ही तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं। हालांकि, एनसीपी ने बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री से शरद पवार की मुलाकात किसानों के मुद्दे पर होगी।
जहां एक तरफ एनसीपी और कांग्रेस के बीच अभी सबकुछ तय नहीं हुआ है और संभवतः आज दोनों के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मुहर लग सकती है वहीं शिवसेना नेता संजय राउत एक के बाद एक बयान दे रहे हैं। उन्होंने ताजा बयान में कहा कि दिसंबर तक राज्य में सरकार बन जाएगी। भाजपा बहुमत के बावजूद सरकार नहीं बना पाई लेकिन हम बहुमत का आंकड़े लेकर जाएंगे।
शरद पवार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को लेकर लग रहे कयासों पर संजय राउत ने दो टूक कहा कि अगर कोई नेता प्रधानमंत्री से मिलता है तो खिचड़ी ही पकेगी क्या? राज्य में किसानों की समस्याएं हैं और उस मुद्दे को लेकर वो मिल सकते हैं। उद्धव जी और हम भी दिल्ली में होंगे और प्रधानमंत्री से मिलेंगे तो उसमें क्या गलत है।
राउत ने ट्वीट में लिखी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को लेकर कहा कि विघ्न खत्म हो गए और सरकार बनेगी। राउत ने ट्वीट कर अटल जी की कविता शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘आहुति बाकी, यज्ञ अधूरा,
अपनों के विघ्नों ने घेरा,
अंतिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियां गलाएं।आओ फिर से दिया जलाएं। –अटल बिहारी वाजपेयी‘
कांग्रेस-राकांपा के ये नेता आज करेंगे मंथन
महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन कर सरकार बनाने की संभावना पर चर्चा के लिए कांग्रेस और राकांपा नेताओं की बुधवार को बैठक होनी है। इसमें कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खडगे, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल के अलावा राज्य के कुछ वरिष्ठ पार्टी और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल शामिल होंगे।इसके पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को खुद सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
उन्होंने कहा था कि यदि राकांपा और कांग्रेस को सरकार गठन पर कोई रुख तय करना है तो पहले आपस में विचार-विमर्श करना होगा।महाराष्ट्र पर सोनिया की मंत्रणाइस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं- एके एंटोनी, अहमद पटेल, मल्लिकार्जन खड़गे तथा केसी वेणुगोपाल से महाराष्ट्र मामले में मंत्रणा की। बुधवार को कांग्रेस और राकांपा नेताओं की होने वाली बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर चर्चा होगी।
