बड़वानी /जिले में चल रहे अंसचारी रोग सर्वे अभियान के दौरान लोगो के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियो को भी ‘‘हेल्थ एण्ड वेलनेस‘‘ की गतिविधियो के तहत योगा, सूर्य नमस्कार, खेलकूद की गतिविधियाॅ करवाई जा रही है। इस गतिविधियो में जहाॅ स्कूल के शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है वही विद्यार्थी भी उत्साह से इन गतिविधियो को कर रहे है।
जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी में भी इस हेल्थ एण्ड वेलनेस की गतिविधियो को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरूवार को इस विकासखण्ड पाटी के ग्राम लिम्बी हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंजराड़ा के माध्यमिक विद्यालय, ओसाड़ा के माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियो को योग, खेलकूद की गतिविधियो के साथ-साथ निरोगी काया के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया ।
