बड़वानी / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 100 बिस्तरीय बनाने हेतु, लोक निर्माण विभाग से समुचित प्राक्कलन बनवाकर राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा । जिससे क्षेत्र के रहवासियो को और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले ।प्रदेश के गृहमंत्री एवं राजपुर के विधायक बाला बच्चन ने उक्त निर्देश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर की गठित रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही। बैठक के दौरान उन्होने विधायक के प्रतिनिधि के रूप में मनोनित होने वाले दो सदस्यो के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह दरबार एवं नानेश चैधरी का नाम भी प्रस्तावित किया ।
जुलवानिया में सम्पन्न हुई इस बैठक में गृहमंत्री बाला बच्चन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, बीएमओ डाॅ. एमएस सिसोदिया, डाॅ. आरके दुबे, लोक निर्माण विभाग राजपुर के एसडीओ, जनपद पंचायत राजपुर एवं ठीकरी के सीईओ, समिति में मनोनित विरेन्द्रसिंह दरबार, नानेश चैधरी उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर की रिक्त पड़ी भूमि पर हर्बल गार्डन विकसित करने, एक्सरे कक्ष में विकीरण रोकने हेतु सीट लगवाने, पैथालाजी रूम में एसी लगवाने, अस्पताल परिसर में पशुओं का प्रवेश पूरी तरह से रोकने हेतु, गेट पर केटलकेचर लगवाने की सहमति प्रदान की गई। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन को 100 बिस्तरीय बनाने, नई एम्बूलेंस दिलाने का मांग पत्र बनाकर राज्य शासन को भेजने की बात कही गई ।
बैठक के दौरान तय किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे होने वाली विभिन्न जाॅचों हेतु अब 120 रूपये का शुल्क रोगी से लिया जायेगा । जिससे जाॅच में लगने वाले विभिन्न केमिकल खरीदने के मामले में संस्था आत्मनिर्भर हो सके । बैठक के दौरान डाॅक्टरो द्वारा बताया गया कि 120 रूपये में होने वाली उक्त जाॅच प्रायवेट में करवाने पर 700 से 900 रूपये तक लगते है।
बैठक के दौरान सभी ने एकमत से तय किया कि नगर में ऐसे दानदाताओं को ढूढा जाये जो रोगी कल्याण समिति में उपयुक्त राशि दान कर प्रायवेट वार्ड बनवाने हेतु सहमत हो । बैठक में तय किया गया कि जो दानदाता उक्त सहयोग देगा, प्रायवेट वार्ड पर उनके परिजन का नाम दर्ज किया जायेगा ।
