दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। 2016 की तर्ज पर प्रदर्शन करते हुए अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को सिर्फ 8 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस तो खाता भी नहीं खोल पाई। अब सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है।
