इंदौर पुलिस एवं प्रशासन की राशन माफिया और मिलावटखोरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ✓ क्राईम ब्रांच,थाना द्वारकापुरी खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त कार्यवाही मे पारस मसाले फर्म मिलावटी खाद्य पदार्थ पर छापा । ✓थाना द्वारकापुरी क्षेत्र मे कर रहे थे प्रतिबंधित खुले मसाले की मिलावट कर पैकिंग व विक्रय। ✓क्राइम ब्रांच को कार्यवाही में 280 बोरी खड़ी व पीसी मिर्ची,16 बोरी हल्दी, 40 बोरी पीसा धनिया,25 बोरी गरम मसाला कुल 18050 किलो कीमती 24 लाख 94 हजार रुपये का मिलावटी अमानक स्तर के मसाले जप्त।
इंदौर / पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया एवं श्रीमान इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर…
