बड़वानी / स्वच्छता ही सेवा है जिसे प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए हमें स्वच्छता को केवल अपने घर आंगन तक ही सीमित न रखकर आसपास के परिवेश सार्वजनिक स्थलों कार्य स्थलों सभी को स्वच्छ रखने के लिए पहल करनी होगी तभी स्वच्छता सेवा के रूप में सभी की आदत बन सकेगी उक्त बातें आशादीप आनंद क्लब आशा ग्राम ट्रस्ट के संयोजन में निराश्रित मानसिक रोगियों के आशा आश्रय गृह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सेवा दिवस के अवसर पर आशा ग्राम ट्रस्ट के सचिव डॉ शिवनारायण यादव ने कही। अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सेवा दिवस के अवसर पर आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा चौकसी वाला ज्वेलर्स के समन्वय से संचालित निराश्रित मानसिक रोगियों के आशा आश्रय गृह में आवास रत मनोरोगियों के द्वारा पूरे परिसर की सफाई कर खरपतवार हटाए एवं अनूप योगी सामान का रखरखाव सुनिश्चित किया। इस दौरान मनोरोगियों ने स्वयं के द्वारा तैयार की गई बागवानी एवं किचन गार्डन में भी साफ सफाई कर स्वच्छ एवं सुंदर परिवेश को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की पहल की। राज्य आनंद संस्थान के आनंदम मास्टर ट्रेनर डॉ राम सहाय यादव एवं श्री अनिल जोशी जी का सराहनीय सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान आशादीप आनंद क्लब के पदाधिकारी एवं आशा आश्रय के श्री समाधान पाटील श्रीमती साधना भावसार आदि उपस्थित थे।
