राजपुर (महिपाल ठाकुर)
रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने संघ का वार्षिक पथ संचलन नगर में निकाला।जिसमें नगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ कदमताल की। संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष पथ संचलन निकाला जाता है।इस संचलन के पुर्व बौद्धिक हुआ जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में संघ के जिला प्रचारक पीरू कन्नौजे ने विषय रखते हुए कहा भारत भूमि पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया ओर उन्होंने ने पुण्य कर्म कर देश धर्म की रक्षा की।हमें अपनी धरती को बचा कर रखना चाहिए।क्योंकि हमारा जीवन इस धरती से है।हमें आज आत्म चिंतन की आवश्यकता है की हम अपनी मातृभूमि के लिए क्या समर्पण कर रहे हैं।इस दौरान मंच पर अध्यक्षता के लिए समाजसेवी सतीष गुप्ता तहसील संघचालक शंकरलाल जी कांग, नगर संघचालक बसंतीलाल जी विश्वकर्मा मौजूद रहे।
