बड़वानी / गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कल प्रातः 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड बड़वानी में आयोजित होगा। मुख्य समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले परेड व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की फायनल रिहर्सल मंगलवार को की गई। जिले के इस मुख्य समारोह में झण्डावंदन कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा कर, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। इस दौरान आकर्षक परेड, संयुक्त पीटी, सांस्कृति कार्यक्रम का प्रदर्शन कर विभिन्न विभागो द्वारा झांकिया निकाली जायेगी।
14 प्लाटून करेगी मार्च पास्ट

मुख्य समारोह के दौरान परेड कमाण्डर श्री चेतनसिंह बघेल एवं टूआईसी सुश्री उषा सिसोदिया के नेतृत्व में 14 प्लाटून मार्च-पास्ट करेगी। इन प्लाटून मंे विशेष सशस्त्र बल का नेतृत्व श्री श्रीराम भावे द्वारा, जिला पुलिस बल का नेतृत्व श्री वीरबहादुरसिंह द्वारा, जिला होमगार्ड बल का नेतृत्व श्री कमल कुशवाह द्वारा, वन रक्षक बल का नेतृत्व श्री दुलेसिंह डावर द्वारा, एनसीसी सीनियर दल का नेतृत्व श्री लेदाराम बरडेे द्वारा, सीनियर महिला दल का नेतृत्व कुमारी हंसा अलावे द्वारा, आपदा मित्र दल का नेतृत्व श्री मिथुन देवरे द्वारा, एनएसएस दल का नेतृत्व श्री कमलेश चौहान द्वारा, राष्ट्रीय सेवा का नेतृत्व सुश्री आस्था भवेल द्वारा, एनसीसी जुनियर दल का नेतृत्व श्री आशीष बड़ोले द्वारा, एनसीसी जूनियर महिला का नेतृत्व सुश्री यती बघेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्काउट) का नेतृत्व सुश्री शीतल कुबेर द्वारा, जूनियर रेडक्रास प्लाटून एकलव्य स्कूल का नेतृत्व सुश्री मीतल सैनानी द्वारा, स्काउट बैण्ड का नेतृत्व श्री दशराज बच्चन द्वारा किया जायेगा।
6 स्कूल के विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्य समारोह में बड़वानी के केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी , कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडवानी, हरसुख दिगम्बर जैन बड़वानी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक‘-1 बड़वानी तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी के विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
150 विद्यार्थी करेंगे डम्बल्स का प्रदर्शन
मुख्य समारोह में 150 विद्यार्थी सामूहिक रूप से डम्बल्स का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 बड़वानी, बालकहाईस्कूल बड़वानी एवं सेंट मेरी स्कूल बड़वानी के विद्यार्थी डम्बल्स का प्रदर्शन करेंगे ।
शाम को होगा भारत पर्व का आयोजन

गणतंत्र दिवस की संध्या पर शाम 6 बजे से आशाग्राम शिवकुंज टेकरी का मुक्त आकाश मंच बड़वानी में भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के दौरान देवास की कबीर गायन श्रीमती गीता पराग के द्वारा एवं नेपानगर के श्री मुकेश दरबार के द्वारा भगोरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।
