बड़वानी / अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने प्रदेश स्तरीय अनुशासन समिति का गठन किया है, यह नवगठित समिति प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में पार्टी के प्रति अनुशासन कायम रखने हेतु काम करेगी। प्रदेश स्तरीय इस समिति में बड़वानी जिले से प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहीम तिगाले को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने वाली समिति में प्रदेश स्तरीय अनुशासन समिति सदस्य मनोनीत किया है। श्री तिगाले ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद इमरान प्रतापगड़ी व प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम का आभार व्यक्त किया है श्री तिगाले को पूर्व ग्रह मंत्री राजपुर विधायक बाला बच्चन जी, बड़वानी विधायक राजन मंडलोई जी,सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी जी,एवम पार्टी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतको ने बधाई दी।

