बड़वानी(रेवा की पुकार) पिछले 3 माह से वेतन न मिलने से नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी व सफाई कर्मी जबरदस्त परेशान है इनके सामने परिवार को पालने के लाल पड़ गये है किसी को बच्चों की फीस भरना है तो किसी को बीमारी का इलाज करवाने के लिए आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेतन न मिलनें से हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है जिसके कारण शहर भर में साफ-सफाई नही हुई जगह-जगह कचरो के ठेर व नगर में गंदगी आसानी से देखी जा सकती है। घर-घर कचरा वाहन भी बंद है जिससे लोगों के घरो में कचरा बाल्टियाॅं फूल हो गई है रहवासियो के सामने भी संकट पैदा हो गया कि आखिर कचरा फेंके तो फेंके. कहाॅं…? नगरपालिका ही नही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व अतिथि शिक्षको को भी समय पर वेतन नही मिल रहा है। वेतन न मिलने से उत्पन्न समस्याओ से परेशान इन छोटे-छोटे व मध्यम वर्गीय कर्मियों के परिजनो के मन में भी सरकार के प्रति आक्रोश नजर आ रहा है कई परिजनों का कहना पड़ता है कि विधान सभा चुनाव तो ठीक है हो गय.े… अब लोकसभा चुनाव की बारी है।
