बड़वानी / क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने बुधवार रात 07 बजे ग्राम सजवानी में सीएम राईज स्कूल का भूमिपूजन किया।ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत वर्ष प्रदेश भर में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करते हुए प्रत्येक जिले में सीएम राईज स्कूल खोलने की घोषणा की जाकर स्कूल प्रारंभ भी किए गए। अब उसकी अगली कड़ी में नवीन स्कूल भवनो का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित हो कर बजट में राशि का आवंटन कर ज़िले के चिन्हित स्थानों पर सीएम राईज स्कूलों के भवनों के निर्माण हेतु बुधवार को बड़वानी के समीपस्थ ग्राम सजवानी में 35 करोड़ 77 लाख रुपये की राशि से निर्माण होने वाले स्कूल भवन का तथा कल पाटी विकासखंड के ग्राम पाटी में 34 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि से निर्माण होने वाले स्कूल भवन का भूमिपूजन किया।

कल सांसद द्वारा ग्राम भीलखेड़ा में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन, कुकरा बसाहट (राजघाट)में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन, बड़गाँव(रेवेन्यु) में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन,बंधान में १० लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन, ग्राम आमल्यापानी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम बड़वानी खुर्द में १० लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन,बोम्या में १० लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन,पाल्या में १० लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, ग्राम सोंदूल के अवल्दा राम मंदिर के पास ५ लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण का भूमिपूजन तथा भवती में १० लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व ग्राम अँजराडा पाटी विकासखंड में १० लाख रुपये से निर्मित होने वाले नर्मदा परिक्रमा वासीओ के लिए भवन का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह जीसोलंकी,जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत जी पटेल,मण्डल अध्यक्ष मनीष जी भावसार,भवती मण्डल अध्यक्ष विजय वास्कले,बड़वानी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र जाट जिला पंचायत सदस्य बरमा सोलंकी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रणजीत वास्कले,दिलु मालवीय,संतोष पाटीदार,जितेंद्र सोनी, शैलेंद्र परमार,विनोद पाटिल इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
