बड़वानी / भारतीय जनता पार्टी की खरगौन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र की प्रबंधन टीम की बैठक दिनांक 13 मार्च, बुधवार को ठीकरी के सांवरिया गार्डन में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले ने बताया कि आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा क्षेत्र की प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक ठीकरी में दोपहर 12 बजे से लोकसभा के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह के आतिथ्य में आयोजित की जाएगी जिसमे लोकसभा संयोजक बालकृष्ण पाटीदार, लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी, खरगौन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व सांसद गजेंद्र सिंह पटेल सहित खरगौन बड़वानी जिले के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, समस्त मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री, सभी मोर्चो के जिला अध्यक्ष, सभी विधानसभाओ की संचालन टोली के अलावा आपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
