बड़वानी / बुलेट चालकों द्वारा गाड़ियों में मॉडिफाईड करा कर पटाखे बजाते ओर तेज आवाज करते हुए सड़कों पर निकलते हैं जिससे बच्चे , महिला और बुजुर्ग लोगं प्रतिदिन ध्वनि प्रदूषण से प्रभावित होते हैं ज्यादा तेज ध्वनि होने के कारण स्कूल ,कॉलेज शैक्षणिक संस्थान और हॉस्पिटल अधिक प्रभावित हो रहे है जिसके चलते पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के आदेशनुसार यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 17/03/24 को कस्बा भ्रमण के दौरान बुलेट गड़ियो को चेक किया गया चेकिंग के दौरान एमपी07MZ7530 बुलेट को चेक करने पर साइलेंसर से तेज आवाज के साथ पटाखे की आवाज निकालना पाया जिसके चलते बुलेट का मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में साइलेंसर द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर 1000/- का चालान काटा गया और साथ ही बुलेट का साइलेंसर निकलवाया गया।
यदि इसी तरह से अन्य बुलेट द्वारा गाड़ियों में मोटर व्हीकल एक्ट के नियम विरुद्ध मोडिफिकेशन किया जाता है तो सभी गाड़ियों का कोर्ट केस बनाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
चेकिंग पॉइंट लगाकर पुलिस टीमों द्वारा भारी वाहन बस, कार आदि वाहनों की की जा रही है सघन तलाशी

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्देनजर आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही आज दिनांक 17.03.24 को पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में व अंतरराज्यीय बॉर्डर चेकिंग नाकों व अंतर जिला और थानों की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाकर पुलिस टीमों द्वारा भारी वाहन बस, कार आदि वाहनों की सघन तलाशी चेकिंग की जा रही है, चेकिंग के दौरान वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म व पार्टी विशेष के स्टीकर, चिन्ह व जनप्रतिनिधियों के नाम की नेम प्लेट, हुटर आदि हटवाई जाकर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है l
