बड़वानी / हर किसी को विधान सभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर उत्सुकता थी कि मई-जून में लोकसभा चुनाव होगा मजा आऐगा ? चुनाव तिथियों की घोषण भी हो चुकी लेकिन बड़वानी जिले में बरसती तेज गर्मी के बाद भी चुनावी माहौल कूल-कूल सा नजर आ रहा है। जहाॅं मतदाताओं में खामोश छाई है वही राजनेतिक दलों के नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं में सुस्ती दिखाई दे रही है। हाॅं प्रशासन की और से चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियाान की बोम चौतरफा जरुर सुनाई व दिखाई दे रही है। शुक्रवार को ही माॅ नर्मदा नदी पर नावों से मतदाता जागरुक अभियान चलाया गया, इसके पूर्व भगोरिया हाट-बाजारों में नये-नये प्रयोगो से मतदान अवश्य करें की जागरुकता  फैलाई गई।

चर्चा है कि 18 अप्रेल 2024 से नामांकन फार्म दाखिल के साथ ही चुनाव माहोल में गर्मी दिखाई दे तो दे ? भाजपा में जरुर थोड़ी हलचल दिखाई दे रही है हाल ही में प्रदेश के सीएम डाॅ. मोहन यादव भी कार्यकर्ता में जोश भरकर गये है वही कांग्रेस में तो नये जिलाध्यक्ष को लेकर ही माहोल बना हुआ है चुनाव की रणनीत की बात तो अभी कहीं नजर ही नही आ रही है जबकि संगठनों ने समय से पहले इसलिए अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है कि उन्हें व पार्टी नेताओं को जनसम्पर्क के लिए आम मतदाताओं तक पहुॅचने का पर्यापत समय मिल सकें ? फिलहाल मतदाताओं में  खामोशी दिखाई दे रही है शायद वक्त के इस इन्तजार मे हो कि देखते है  जिले में किसका माहौल बनता है ? ज्ञात हो कि 18 से 25 अप्रेल के बीच नामांकन फार्म भरे जा सकेगे 26 को जाॅच तथा 29 अप्रेल  को नाम वापसी  के बाद 13 मई को वोट डलेगें। 4 जून 2024 को मतगणना होकर परिणाम सामने आयेगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *