बड़वानी / दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जहां पर विश्व की सबसे प्रथम सर्वोच्च 84 फिट उत्तंग प्रतिमा विराजमान है ,दिनांक 3 अप्रैल बुधवार को चैत्र कृष्ण नवमी को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर , असी, मसी,कृषि, शिल्प,वाणिज्य,और कला के प्रणेता आदिम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक है इस अवसर पर बावनगजा सिद्ध क्षेत्र पर प्रातः 8.30 बजे 84 फिट उत्तुंग भगवान आदिनाथ के चरणाभिषेक और भक्तामर विधान का आयोजन किया गया है,और दीपोत्सव कार्यक्रम भी है ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विनोद जी दोशी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील समस्त निमाड़ मालवा के साधर्मी लोगो से की है ,इस अवसर पर ग्रामीणों को भोजन प्रसादी भी बांटी जाएगी इस पूरे कार्यक्रम के पुण्यार्जक चंदाबाई नेमीचंद जी जैन,सावन कुमार संजय कुमार जैन धामनोद परिवार है
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की ।
