बड़वानी/ शहर में अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर्स बैखौफ होकर अनियंत्रित गति से दौड़ते ट्रैक्टर्स लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। बिना नम्बर के अल सुबह से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली का कही न कही कोई न कोई शिकार हो रहा है। आज सुबह ही पानवाड़ी क्षेत्र में रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाईक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार लैब टेक्नीशियन अंजुमन पति इरफान शेख की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतिका अपने पति के साथ बाईक से बस स्टैंड जा रही थी तभी ट्रैक्टर ने उनकी बाईक को पिछे से टक्कर मार दी। पानवाड़ी रहवासियो ने बताया कि रेत के अवैध खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर गली कूचो से निकलकर छोटे-छोटे रोड़ो से जाने वाले इन ट्रैक्टरों से बड़ा नुकसान हो रहा है। प्रशासन ने ऐसे रेत का अवैध परिवहन करने वाले अनियंत्रित गति से बैखौफ होकर दौड़ते वाहनो पर उचित कार्यवाही करना चाहिए ताकि र्निदोष लोगो की जान के साथ खिलवाड़ ना हो सके।
